मेरठ में फिर दिखा तेंदुआ :एक्सपर्ट मान रहे नाले के सहारे चलता हुआ यहां पहुंचा

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ में एक बार फिर तेंदुआ की दहशत फैल गई है। शुक्रवार को देर रात करीब डेढ़ बजे तेंदुआ कीर्ति पैलेस के पास नजर आया है। CCTV में तेंदुआ के गुजरने का घटनाक्रम कैद हुआ है। अब यहां वन विभाग की टीम भी कांबिंग के लिए कीर्ति पैलेस एरिया में पहुंची हैं। अभी तक तेंदुआ ने किसी पर हमला नहीं किया है।

नाले के किनारे तक पहुंचा तेंदुआ

देर रात डेढ़ बजे के आसपास तेंदुआ कीर्ति पैलेस पुलिस चौकी के पास से गुजरता हुआ दिखा है। तेंदुआ कीर्ति पैलेस चौकी के पास से जाग्रति बिहार एक्सटेंशन की ओर जा रहा है। ये पूरा रिहायशी इलाका है। कहीं भी घने पेड़, पौधे या जंगल नहीं है। ऐसे में तेंदुआ कैसे यहां तक पहुंचा। माना जा रहा है कि तेंदुआ नाले-नाले के सहारे यहां तक आया। सीसीटीवी में दिख रहा है कि तेंदुआ ने दीवार कूदने का प्रयास किया लेकिन विफल रहा तो चलकर एक्सटेंशन की साइड चला गया।मेरठ में एक बार फिर तेंदुए के आने की आहट सुनाई पड़ रही है। मेरठ RVC सेंटर में तेंदुए का घूमते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो RVC सेंटर का बताया जा रहा है। वीडियो रात का है। इसमें तेंदुआ कैंपस में घूम रहा है। वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है। बता दें अभी 3 दिसंबर को ही टीपी नगर में तेंदुआ आया था।

कैंट इलाके में बनी हुई है दहशत

मेरठ में कैंट इलाके में एक बार फिर तेंदुआ दिखाई दिया। क्षेत्र के एक व्यक्ति ने वन विभाग को कैंट क्षेत्र में तेंदुआ जैसे वन जीव को देखने की सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम ने इलाके में कांबिंग शुरू कर दी है। हालांकि की अभी तक तेंदुआ टीम की पकड़ में नहीं आया है।

रविवार को ही आरवीसी सेंटर कैंट में तेंदुआ का CCTV सामने आया था। सोमवार रात कैंट क्षेत्र में गांधी बाग के पास तेंदुआ देखने की सूचना दी। मगर अब तक टीम के जाल में तेंदुआ नहीं आया है। सोमवार शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर आस-पास स्थानीय राहगीर गौरव सिंह द्वारा तेंदुए जैसा वन्यजीव को देखें जाने की सूचना वन विभाग एवं पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना पर पुलिस एवं वन विभाग की टीम द्वारा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत वहां कांबिंग एवं सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। साथ ही आसपास ऐतिहातन क्या करें क्या नहीं इस बारे में भी स्थानीय लोगों को बताया।