लखनऊ से दुधवा पार्क के लिए पूरे नवंबर चलेगी बस… 500 से भी कम किराया, विस्टाडोम सफारी बनी आकर्षण का केंद्र

# ## UP

दुधवा नेशनल पार्क में बढ़ते पर्यटन और यात्रियों की मांग को देखते हुए 4 नवंबर से लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन से चल रही विशेष बस सेवा को अब पूरे नवंबर माह तक बढ़ा दिया गया है। इस बस से मात्र 487 प्रति यात्री किराये में पर्यटक भ्रमण कर रहे हैं। यात्रियों में यह बस सेवा किफायती विकल्प साबित हो रही है।

यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मात्र 15 दिनों के लिए शुरू होने वाली इस सेवा को पूरे माह संचालित करने का निर्णय लिया गया है। यह बस प्रतिदिन सुबह 8 बजे कैसरबाग से रवाना होकर दोपहर 1:30 बजे दुधवा पहुंचती है। पर्यटन मंत्री ने बताया कि यह सेवा यूपीएसआरटीसी द्वारा उप्र. इको टूरिज़्म डेवलपमेंट बोर्ड के प्रस्ताव पर वन विभाग के सहयोग से शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि हाल के वर्षों में यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

विस्टाडोम सफारी में बढ़ी दिलचस्पी

मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि दुधवा देश के उन दुर्लभ स्थलों में से एक है, जहां बाघ और एक सींग वाले गैंडे दोनों एक साथ देखे जा सकते हैं। हाल के वर्षों में गैंडों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने बताया कि इस महीने पुनः शुरू की गई विस्टाडोम ट्रेन सफारी में अब तक 150 से अधिक बच्चे, छात्र और प्रकृति प्रेमी सफर कर चुके हैं। पारदर्शी खिड़कियों और खुले दृश्य वाली यह सफारी जंगल के बीच से गुजरते समय पर्यटकों को एक रोमांचक अनुभव प्रदान कर रही है।