(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के पूंछ इलाके में शनिवार सुबह एक बस हार्वेस्टर से टकरा गई। हादसे में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया। कुछ घायलों को हालात गम्भीर होने पर मेडिकल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह जिला भदोही के राजपुर से शताब्दी एक्सप्रेस नाम की बस सवारियों को लेकर सूरत जाने के लिए निकली। जैसे ही बस झांसी-कानपुर हाईवे पर पूंछ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 पर पहुंची, तभी अचानक सामने खड़े एक खराब हार्वेस्टर से टकरा गई। हादसे के बाद असंतुलित होते हुए हार्वेस्टर और शताब्दी बस रोड किनारे खाई में पलट गई।
बस पलटने के बाद मची चीख पुकार, राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना
बस को पलटते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस में घायल पड़े लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद कांच तोड़कर बाहर निकाला जा सका। फिलहाल, घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। जहां कुछ सवारियों की हालात गम्भीर होने पर उन्हें मेडिकल भेज दिया गया।