क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला:पिस्तौल से गोली मारने का प्रयास

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ में क्लिनिक मे घुसकर दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते डॉक्टर के साथ मारपीट करते हुए पिस्टल से गोली मारने का प्रयास किया। शोर सुनकर आसपास के लोग बचाने आए, आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित डॉक्टर को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित बुनकर नगर का है। बुनकर नगर में डॉक्टर इक़बाल सैफई का क्लीनिक है। मंगलवार देर रात्रि 12:22 बजे डॉक्टर इक़बाल अपने क्लीनिक पर बैठे मरीज को देख रहे थे। इसी दौरान पास के ही रहने वाले सलमान और समीर अपने साथ दो अज्ञात लोगों को लेकर उनके क्लीनिक पर लोड इंजेक्शन लेकर उनके क्लीनिक पर पहुंचे। इस दौरान आरोपी डॉक्टर इक़बाल से अपने साथी को इंजेक्शन लगाने की बात करने लगे।

इकबाल की कनपटी पर लगा दी पिस्टल
आरोप है कि जब डॉक्टर इक़बाल ने पहले से ही इंजेक्शन लगाने से इनकार किया तो आरोपियों ने डॉक्टर इकबाल की कनपटी पर पिस्टल लगा दिया। जमकर मारपीट करने लगे। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने मारपीट के बाद गोली मारने का प्रयास किया। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए। इसके बाद आरोपी गोलियां चलाते हुए मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल डॉक्टर इकबाल को आसपास के लोगों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

इंजेक्शन लगाने से मना करने पर हुआ विवाद
पीड़ित के बेटे खुर्रम का कहना है कि आरोपी उनके पिता डॉक्टर इकबाल के पास पहले से ही भरा हुआ इंजेक्शन लेकर पहुंचे थे, उनके पिता ने इंजेक्शन इसलिए करने से इनकार कर दिया। कहीं इंजेक्शन में जहर ना हो।

पीड़ित के बेटे ने बताया कि आरोपी सलमान से उनकी पुरानी रंजिश भी चल रही है इसी के चलते आरोपी ने अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया है पीड़ित के बेटे ने लिसाली गेट थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वहीं थाना पुलिस गोली चलने की बात से इनकार कर रही है। मामला मारपीट का बता रही है।