बिहार में भी गरजने लगा बुलडोजर, भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई से गोपालगंज में हड़कंप

# ## National

(www.arya-tv.com) बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने भू माफियाओं के खिलाफ अब तथाकथित बुलडोजर नीति अपनानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में नगर थाना के बंजारी चौक के पास वर्षों से फरार अभियुक्त और पूर्व जिला परिषद सदस्य योगेंद्र पंडित के आलीशान बिल्डिंग पर जिला प्रशासन का जमकर बुलडोजर चला।

बुलडोजर ने कई मंजिला इस मकान के चार दिवारी, आलीशान दरवाजे और गेट सहित कई कीमती सामान सब कुछ तोड़ दिया। जिसे जब्त कर नगर थाना पुलिस अपने साथ लेकर चली गई।

फर्जी जमीन के आधार पर जमीन कब्जा करने का आरोप

बता दे कि फरार अभियुक्त और बंजारी के रहने वाले योगेंद्र पंडित के ऊपर आर्म्स एक्ट से लेकर फर्जी कागजात के आधार पर जमीन पर कब्जा करने और उन्हें गलत तरीके से बेचने के मामले नगर थाना में दर्ज है।आरोप है कि इसी आरोपी ने फर्जी कागजात बनाकर आलीशान बंगला बना लिया था।

उसके खिलाफ नगर थाना में 2019 से मामले लंबित थे। नगर थाना में मामला दर्ज होने के बाद से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर नगर थाना पुलिस और सदर सीओ मौके पर पहुंचे।

यहा हाइवोल्टेज ड्रामा के बीच बुलडोजर से योगेंद्र पंडित के घर पर जब्ती की गई। इस घर के मेन गेट पर मीरा देवी एंड संस, प्रिंसिपल पटना और मोबाइल नंबर लिखा हुआ था।सदर सीओ राकेश कुमार ने बताया कि मामला नगर थाना में कांड संख्या 314/2019 पूर्व से चला रहा था।

इसी मामले में माननीय न्यायालय के आदेश पर आज कुर्की जब्ती की प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट के तौर पर उन्हें तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कई मंजिला मकान है। इसलिए कुर्की जब्ती करने में थोड़ा वक्त लग सकता है।

चार साल से फरार है योगेंद्र पंडित

गोपालगंज नगर थाना की अपर थानाध्यक्ष अलका शर्मा ने बताया कि फरार अभियुक्त योगेंद्र पंडित के खिलाफ चार साल से मामला लंबित था। जिसे माननीय न्यायालय के आदेश पर शनिवार को कुर्की के लिए फोर्स और बुलडोजर को लगाया गया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की।