(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में पुलिस का एनकाउंटर लगातार जारी है. ताजा मामला बुलंदशहर जनपद का है. बुलंदशहर में बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बाइक सवार बदमाश घायल हुए हैं. गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से पुलिस एक बाइक और दो तमंचा बरामद किए हैं. मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए बदमाशों ने व्यापारी को फोन कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी, जिसके बाद तकनीकी माध्यमों द्वारा गिरफ्तार सौरभ और ऋषभ की तलाश में पुलिस जुड़ गई थी.
गुरुवार को तकनीकी माध्यमों के कारण पुलिस तलाश में थी और इस दौरान बाइक पर दोनों को आता देख पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. इस दौरान खुद को घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से गिरफ्तार सौरभ और ऋषभ घायल हो गए हैं. स्वाट टीम और थाना ककोड और चोला पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए फिरौती मांगने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
पूरे मामले में सीओ सिकंदराबाद विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि फोन कर व्यापारी से फिरौती मांगने वाले दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और घायल अवस्था में बदमाशों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है, जहां दोनों का उपचार चल रहा है. उपचार के बाद दोनों से पूछताछ की जाएगी.