पूर्व एमएलसी सपरिवार गए थे जेल, अब सपना हुआ साकार, माता-पिता भी स्वर्ग में होंगे खुश

# ## UP

(www.arya-tv.com)  अयोध्या में बन रहा राम मंदिर (Ram Mandir) सिर्फ लोगों की आस्था का ही नहीं बल्कि लंबे संघर्ष का भी सुफल है. हजारों हजार भक्तों का सपना सच होने जा रहा है. इस मंदिर के पीछे लोगों की वर्षों की साधना रही. इन्हीं परिवारों और रामभक्तों में से एक हैं बुलंदशहर के पूर्व एमएलसी डॉ सतीश शर्मा और उनका परिवार.

वर्षों की तपस्या के बाद राम मंदिर आकार ले रहा. ये एक सपना सच होने जैसा है. हर हिंदुस्तानी और हिंदुओं को उस पल का इंतजार है जब अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होगा. मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. बेसब्री उन राम भक्तों में ज्यादा है जिन्होंने इस दिन को देखने के लिए लंबा संघर्ष और इंतजार किया.

लंबे संघर्ष का सुखद परिणाम
बुलंदशहर के पूर्व एमएलसी डॉ. सतीश शर्मा तो राम मंदिर का नाम सुनते ही पुरानी यादों में खो जाते हैं. राम मंदिर आंदोलन और उससे जुड़ी हर याद उनके जेहन में कौंध जाती है. हर पल किसी चित्र का उनकी आंखों में खिंच जाता है. बात भी ऐसी ही है. राम मंदिर आंदोलन में सिर्फ सतीश ही नहीं बल्कि उनके माता-पिता और परिवार का भी संघर्ष रहा.

पूरे परिवार की राम मंदिर आंदोलन में भूमिका
डॉ. सतीश शर्मा की पृष्ठभूमि फौज, देश के स्वाधीनता आंदोलन और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की रही. उनके पिता स्वर्गीय ज्ञानचंद शर्मा सहित उनके पूरे परिवार की राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान गिरफ्तारी हुई थी. वो बताते हैं पिता ज्ञानचंद शर्मा एयरफोर्स में थे. उन्होंने 1946 में 45 सैनिकों के साथ 45 दिन तक आंदोलन किया था. उसी दौरान वो रंगून में राष्ट्रीय स्वयं सेवा के संपर्क में आए. बाद में जब वो छुट्टी पर आए तो उन्होंने आरएसएस से जुड़ने का मन बना लिया. एयरफोर्स की नौकरी से इस्तीफा देकर देकर संघ के प्रचारक की जिम्मेदारी संभाल ली.

तिहाड़ जेल काटी
डॉ सतीश शर्मा बताते हैं कि राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान वो अपने पिता के साथ दिल्ली गए थे. वहां पुलिस ने उन्हें और पिता ज्ञानचंद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था. इस आंदोलन में मां पुष्पा देवी भी शामिल थीं. प्रदेश महिला कार्यकारिणी सदस्य होने के नाते वो आंदोलन में शामिल हुई थीं. उसी दिन मां और भाई दीपक को बुलंदशहर में घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया था. यानि पूरे परिवार ने राम मंदिर आंदोनल में जेल काटी. जेल से छूटने के बाद फिर से आंदोलन किया और लगातार इससे जुड़े रहे.

माता पिता की आत्मा को शांति
पूर्व एमएलसी डॉक्टर सतीश शर्मा कहते हैं बाबरी मस्जिद आंदोलन में उन्होंने तिहाड़ जेल काटी. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भव्य राम मंदिर बनने जा रहा है. 22 तारीख को पूरे देश के साथ हम भी दीवाली मनाएंगे. वो भावुक होकर कहते हैं आज माता पिता दोनों नहीं हैं. लेकिन मंदिर बनने से मेरे माता-पिता की आत्मा को शांति मिलेगी.