जीजाजी ही दीदी को कोचिंग छोड़ने जाते थे, पैसे भी लगाए, SDM ज्योति के भाई का खुलासा

National

(www.arya-tv.com) एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक का रिश्ता चर्चा में आने के बाद से आए दिन एक अलग मोड़ ले रहा है। अब आलोक के साले ने हिडन कैमरे पर कुछ ऐसा बोल दिया है जिससे आलोक के दावे कुछ हद तक सही साबित हो रहे हैं। साले ने कहा है कि उसके जीजा यानी आलोक ने दीदी ज्योति की पढ़ाई में पैसे खर्च किए हैं। जब से यह विवाद सामने आया है तब से यह अभी तक का सबसे बड़ा खुलासा है। क्योंकि अभी तक पति-पत्नी एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे थे लेकिन यह पहली बार है कि किसी तीसरे ने पति के दावे को सही ठहराया है

ज्योति मौर्य के भाई ने  भारतवर्ष के हिडन कैमरे पर और भी बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि जब उनकी दीदी एसडीएम बनने की तैयारी कर रही थीं तब उनके जीजाजी ही उन्हें स्कूटी से कोचिंग छोड़ने जाते थे। उन्होंने यह भी बताया कि 2023 तक दीदी और जीजा जलवा स्थित लिए गए मकान में ही रहते थे। उनके साथ कई बार उनके माता-पिता भी आकर रहते थे। लेकिन फरवरी के बाद यहां पर उनका परिवार नहीं रहता है। वहां अब सिर्फ दीदी के घरवाले रहते हैं।

रिश्ते में दरार कैसे आई, पता नहीं

ज्योति मौर्य के भाई ने कहा कि वह भी उनके परिजनों के साथ दीदी-जीजाजी वाले मकान में रहता है। वह भी वहां रहकर सिविल सर्विस की तैयारी में लगा हुआ है। उसने कहा कि उनके बीच दरार कैसे आई यह तो वह दोनों ही जानते होंगे। लेकिन, इससे पहले उनके बीच में सब सहीं दिखाई दे रहा था। बता दें कि दोनों के बीच का मामला फिलहाल फैमिली कोर्ट में पहुंच गया है जहां ज्योति ने आलोक से कानून अलग होने के लिए याचिका दी है। उनकी दो बेटियां भी हैं जिनके लिए आलोक इन सारी बातों को भूलकर अभी भी अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए तैयार हैं।

क्या है मामला

कुछ दिनों पहले ही बरेली में पदस्थ एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में आलोक ने उन पर कई गंभीर सवाल खड़े किए थे। आलोक ने कहा था कि उनकी पत्नी को उन्होंने पढ़ाया-लिखाया और जब वह एसडीएम बन गईं तो उन्होंने अपने पति को छोड़ दिया। इतना ही नहीं आलोक ने ज्योति पर यह भी आरोप लगाया कि उनका एक होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से अफेयर भी चल रहा है।