‘जब पूरी दुनिया बोल रही तो मैं क्या बोलूं…’ बजरंग पूनिया हुए फ्लॉप तो बृजभूषण सिंह ने कसा तंज

# ## Game

(www.arya-tv.com)देश के शीर्ष पहलवान बजरंग पूनिया (Asian Games) को एशियन गेम्स 2023 (Asian Games) से खाली हाथ लौटना पड़ा है. बजरंग को ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में जापान के पहलवान ने बुरी तरह हराकर उनके मेडल जीतने के मंसूबों पर पानी फेर दिया. रेसलिंग दल ने एशियन गेम्स में काफी निराश किया है. 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले बजरंग चीन के हांगझोउ में लय में नहीं दिखे. उनसे फ्री स्टाइल 68 किलोग्राम वर्ग में काफी उम्मीदें थीं. बजरंग की असफलता पर भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने रिएक्ट किया है.

बजरंग पूनिया को एशियन गेम्स में डायरेक्ट एंट्री मिली थी. उन्हें ट्रेनिंग के लिए विदेश भी भेजा गया था. हालांकि इस साल उनका ज्यादातर समय धरन प्रदर्शन में बिता. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘ बजरंग पूनिया के बारे में देश का बच्चा बच्चा बोल रहा है. मीडिया भी बोल रही है. जब पूरी दुनिया उनके बारे में बोल रही है तो फिर मैं क्या बोलूं. लेकिन 67 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड आना चाहिए था.

बजरंग को सेमीफाइनल में ईरानी पहलवान से हार मिली थी. उन्हें अमजद खलली रहमान ने 8-1 से हराया. बजरंग जिसके लिए जाने जाते हैं वो उनमें आज मिसिंग था. डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘ किसी भी प्रतियोगिता में आपको ट्रायल के जरिए जाना चाहिए, ना कि किसी की दया पर. मैं ये कहना चाहूंगा कि मेरे बाद जो भी कोई फेडरेशन में आए वो खिलाड़ियों को ट्रायल के बाद ही किसी भी टूर्नामेंट में भेजे.’