बाइक से आए बदमाशों ने घर के बाहर खड़े युवक पर किया हमला :अतीक का है इलाका

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज में अतीक के इलाके यानी करेली थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात नकाबपोश 2 बदमाशों ने युवक पर बम से हमला कर दिया। पीड़ित जब घायल हाेकर जमीन पर गिर गया तो बदमाश फरार हो गए। बमबाजी की यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। बमबाजी के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

करेली के गौसनगर निवासी मोहम्मद आमान उर्फ अंशू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया, “रात 9:13 बजे मैं घर के बाहर फोन पर बात कर रहा था। उसी समय गली से बाइक सवार नकाबपोश 2 बदमाश आए। फोन पर बात करते समय एक बदमाश आया और पीछे से हमला कर मुझे गिरा दिया। गिरने के बाद उठने की कोशिश कर ही रहा था कि बम फेंक दिया। इससे मेरे कंधे पर गंभीर चोट आई है। इसके बाद दूसरे बदमाश ने भी बम से हमला किया। जब तक मैं सोच-समझ पाता तब तक बदमाश फरार हो गए।

ससुराल वालों पर लगाया हमले का आरोप
पीड़ित मोहम्मद अमान का आरोप है कि बदमाश ने तमंचे से एक फायर भी किया है। पीड़ित ने ससुराल वालों पर हमले का शक जाहिर किया है। आरोप है कि उसको पहले भी ससुराल वालों ने धमकी दी है। कई बार हमला करने की कोशिश की गई है। यह भी आरोप है कि पीड़ित को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा चुकी है, जिसकी लिखित शिकायत उसने पुलिस उपायुक्त से की थी। करेली थाना प्रभारी ने बताया कि CCTV फुटेज की मदद से अज्ञात हमलावरों की पहचान की जा रही है।