(www.Arya Tv .Com) मुंबईः सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) अपने गुस्से के चलते कई बार चर्चा में रहे हैं और अब एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं. आदित्य नारायण का ये वीडियो एक कॉन्सर्ट का है, जिसमें उन्हें एक फैन को मारने की कोशिश करते और उसका फोन फेंकते देखा जा सकता है. इस वीडियो के कारण आदित्य नारायण एक बार फिर से ट्रोल्स के घेरे में आ गए हैं. इस वीकेंड आदित्य ने छत्तीसगढ़ के भिलाई के एक कॉलेज इवेंट का हिस्सा बने थे. इस दौरान आदित्य नारायण एक फैन पर भड़क गए और ऐसे भड़के कि उन्होंने फैन पर हमला बोल दिया.
म्यूजिक इवेंट को होस्ट करते हुए सिंगर ने पहले तो फैन के हाथ पर तेज से माइक मारा, फिर उसका फोन छीना और फेंक दिया. आदित्य जिस युवक पर भड़के, वो म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान आदित्य नारायण का वीडियो बना रहा था. लेकिन, आदित्य को ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने अपने फैन पर हमला बोल दिया. आदित्य की ये हरकत देखकर सोशल मीडिया यूजर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
ऑनलाइन वायरल हुए वीडियो में, आदित्य नारायण को कॉन्सर्ट के दौरान शाहरुख खान की फिल्म डॉन का गाना ‘आज की रात’ पर परफॉर्म करते देखा जा सकता है. इसी बीच वह एक प्रशंसक पर अपना आपा खो बैठे. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि आदित्य गाना गा रहे थे, तभी उनकी परफॉर्मेंस रिकॉर्ड कर रहे एक फैन ने उनका ध्यान खींच लिया. जिस पर वह नाराज हो गए.हालांकि, वीडियो से ये स्पष्ट नहीं है कि आदित्य को क्या नागवार गुजरा, लेकिन उन्होंने परफॉर्मेंस जारी रखने से पहले प्रशंसक का फोन छीन लिया और उसे भीड़ में फेंक दिया. वीडियो में दिखाया गया कि कॉन्सर्ट में शामिल दर्शक उनके व्यवहार से सदमे में थे. उनके इस रिएक्शन से सोशल मीडिया यूजर्स भी नाराज हो गए हैं.
वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘आदित्य नारायण के साथ समस्या क्या है? इन्हें किस बात का इतना घमंड है? अपने ही फैंस के प्रति अपमानजनक.’ एक अन्य ने लिखा- ‘उनका ये रवैया गुस्सा कर देने वाला है. भाई ने सच में अपने माइक से उस व्यक्ति के हाथ पर भी मार दिया.’ हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब आदित्य नारायण किसी तरह की कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हुए हैं. इससे पहले भी वह कई बार अपने गुस्से के चलते चर्चा में आ चुके हैं.