भाजपा से नाराज योगेश पटेल को बसपा से टिकट

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)  भोजीपुरा विधानसभा सीट पर चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है | यहां बसपा ने कुर्मी कार्ड खेलकर भाजपा-सपा के खेमे में हलचल मचा दी है | बसपा ने भोजीपुरा से चार बार रहे ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है |

योगेश पटेल भोजीपुरा विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर ताल ठोंकना चाहते थे लेकिन भाजपा उन्हें टिकट नहीं दिया | टिकट नहीं मिलने से नाराज योगेश पटेल ने अपने समर्थकों के साथ बसपा का दामन थाम लिया | हालंकि कुछ समय पहले तक भाजपा हाईकमान उन्हें भाजपा से टिकट देने की हामी भर चुका था | लेकिन अंतिम समय में बहोरन लाल मौर्य का भाजपा हाईकमान ने उनके टिकट को हरी झंडी दे दी , जिससे योगेश और उनके समर्थक नाराज हो गए थे।

तुरंत बसपा नेताओं से संपर्क किया

टिकट नहीं मिलने पर योगेश पटेल ने तुरंत बसपा नेताओं से संपर्क किया। गुरुवार को बसपा के जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह और मुख्य सेक्टर प्रभारी राजेश सागर योगेश पटेल को लेकर लखनऊ ऑफिस पहुंच गए। योगेश पटेल की बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात कराई। शाम को मायावती ने योगेश पटेल को भोजीपुरा सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया। योगेश पटेल ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि भाजपा ने उनकी लम्बे समय से अनदेखी की जा रही थी | अनदेखी से परेशान होकर उन्होंने भाजपा को छोड़कर बसपा को ज्वाइन करने का मन बनाया | अब वह भोजीपुरा क्षेत्र में दलित पिछड़ों के साथ समस्त समाज के लोगों के हित में काम करेंगे।