मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा का नया दांव, हर पन्ना प्रमुख पर होगी 30 लोगों को मनाने की ड्यूटी

# National

(www.arya-tv.com) मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मैदानी तैयारी में जुटी भाजपा ने इस बार नया दांव खेला है। संगठन ऐप के जरिए भाजपा ने पूरी वोटर लिस्ट के हर पन्ने पर एक वालंटियर नियुक्त करने का मेगा प्रोजेक्ट पर काम शुरु किया है।

वोटर लिस्ट के हर पन्ने पर दर्ज 30 लोगों में से ही किसी एक समर्थक, सहयोगी, शुभचिंतक अथवा कार्यकर्ता को वालंटियर के बतौर बाकी 29 लोगों को पार्टी के पक्ष में वोट करने के लिए तैयार करने की जवाबदारी सौंपी जाएगी। इस चुनाव अग्नि वीरों को पार्टी ने अर्द्ध पन्ना प्रमुख का नाम भी दिया है, विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव में भी इनकी सेवाएं ली जाएंगी।

भाजपा ने अपने संगठन ऐप में इन सभी वॉलंटियर्स का पूरा डिटेल नाम, पता, उम्र, शिक्षा, फोटो और उनका संपर्क नंबर फीड पर लिया है। जिले से लेकर भोपाल-दिल्ली तक के पदाधिकारी एक क्लिक पर किसी भी जिले के गांव में पन्ना प्रमुख से संपर्क कर सकेंगे। इन पन्ना प्रमुखों से पार्टी अपना निरंतर संवाद-संपर्क भी रखेगी।

उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश के अलावा चुनाव के संदर्भ में अन्य सामग्री भी भेजी जाएगी। भाजपा गुजरात में इस मॉडल का उपयोग कर चुकी है। यहां मिली सफलता के बाद संगठन ने इसे मप्र सहित अन्य राज्यों में लागू करने का निर्णय लिया।