बंगाल चुनाव का सुपर संडे आज
(www.arya-tv.com) पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले तेज होती जुबानी जंग के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी 7 मार्च को दोपहर 2 बजे ब्रिगेड परेड मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी की इस रैली के दौरान अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी मौजूद रहेंगे। राज्य में आठ चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद रविवार को होने वाली रैली पश्चिम बंगाल में भाजपा का पहला बड़ा कार्यक्रम होगा।