भाजपा स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती को भव्य रूप से मनाएंगी भाजपा

Lucknow

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, लखनऊ महानगर प्रभारी त्रयंबक त्रिपाठी ने 6 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाया जाने के लिए पार्टी द्वारा सुनिश्चित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की जानकारी दी।

लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी की अध्यक्षता में पार्टी कैसरबाग कार्यालय पर आयोजित बैठक में त्रयंबक त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एन०डी०ए० सरकार का तृतीय कार्यकाल भारत की राजनीति में विकास के परिवर्तन का नया युग लेकर आगे बढ़ रहा है। भाजपा का 45 वां स्थापना दिवस बड़े स्तर पर आयोजित किया जाना है। भाजपा स्थापना दिवस 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक मनाया जाएगा। 6 अप्रैल को पार्टी पदाधिकारी कार्यालय की सजावट कर कार्यालय एवं अपने-अपने घरों पर भाजपा का ध्वजारोहण करना है। ध्वज के साथ सेल्फी लेना एवं सोशलमीडिया पर #bjp4viksit Bharat हैशटैग के साथ पोस्ट करना है। 07 अप्रैल 2025 को सदस्यों संग स्थापना दिवस कार्यक्रम में 7 अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं० दीनदयाल उपाध्याय जी एवं भारत माता का चित्र लगाकर पुष्पांजलि करना है। बूथ पर बूथ समिति के सदस्य और पन्ना प्रमुखों, प्राथमिक व सक्रिय सदस्यों तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं उपस्थित रहेंगे। बूथ पर वरिष्ठ कार्यकर्ता का एकल भाषण भी होगा। घरों पर ध्वज फहराकर स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाना। सोशल मीडिया पर पोस्ट कराना। 8-9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन करना है।

लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने कहा कि भाजपा स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसमें प्रत्येक सदस्य बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगा
वहीं 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ० भीम राव अम्बेडकर जी की जयन्ती के अवसर पर पार्टी द्वारा दिनांक 13 अप्रैल से 25 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना निश्चित किया गया है जिसमें 13 अप्रैल को बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा एवं परिसर की स्वच्छता तथा दीप प्रज्जवलन, 14 अप्रैल बाबा साहब की मूर्तियों पर माल्यार्पण एवं संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से वाचन । 15 अप्रैल से 25 अप्रैल तक प्रत्येक संगठनात्मक जिले में विचार गोष्ठी (गोष्ठी दो सत्रों में होगी। मण्डल में बाबा साहब की प्रतिमा का चिन्हांकन करना व उक्त प्रतिमा पर होने वाले 13 व 14 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम की दृष्टि से प्रत्येक कार्यक्रम का एक प्रमुख बनाना।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि बैठक में महामंत्री राम अवतार कनौजिया, उपाध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल, विवेक सिंह तोमर, सौरभ वाल्मीकि, राकेश सिंह, हेमंत दयाल, चेतन विष्ट, विजय भुर्जी, अनुराग साहू मण्डल अध्यक्ष एवं अभियान संयोजक व पदाधिकारी उपस्थित रहें।