भाजपा अध्यक्ष ने ​अखिलेश यादव पर भक्षक होने का लगाया आरोप, कहा- अखिलेश रक्षक नहीं, भक्षक हैं

# Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देवरिया जिले के रूद्रपुर में जनता को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कई हमले बोले। जेपी नड्डा ने कहा कि अखिलेश यादव के समय में कैराना से लोग पलायन कर गए। वो कहते हैं आतंकवाद कोई मुद्दा नहीं है।

उन्होंने कहा कि अयोध्या व वाराणसी में बम ब्लास्ट हुए थे। अखिलेश ने बतौर मुख्यमंत्री मुकदमे वापस लिए और आतंकियों को छोड़ दिया। अखिलेश रक्षक नहीं, भक्षक हैं। आतंकवादियों की रक्षा करने वाले हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार आई तो अख‍िलेश यादव आतंकियों की रक्षा करेंगे।

जेपी नड्डा ने कहा कि अखिलेश के समय में मुजफ्फरनगर दंगा हुआ, 93 लोग मारे गए और पांच हजार लोग घर छोड़कर भाग गए थे। 60 परिवारों ने कैराना से पलायन किया। लेकिन आज सब वापस आकर फिर से बस गए हैं।

फर्क साफ है- सोच ईमानदार है, नेता दमदार और काम असरदार है। अभी कुछ दिन पहले अहमदाबाद में हुए बम धमाकों के आरोपी 38 लोगों को सजा ए मौत हुई है। उनमें एक व्यक्ति है मोहम्मद सैफ, उसके पिताजी शादाब अहमद समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं और अखिलेश के साथ गले से गला मिलाकर काम करते हैं।