लखनऊ (www.arya-tv.com) केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर दिव्यांगों के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. दिव्यागों को ऐसी योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से आज यूपी के सरोजनी नगर से विधायक राजेश्वर सिंह आज अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित आंकलन शिविर में पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद को मिले, यही मेरा उद्देश्य है.
बीजेपी विधायक ने ट्वीट कर कहा, ‘अपने निर्वाचन क्षेत्र सरोजनीनगर के प्रत्येक दिव्यांगजन की मदद के लिए प्रतिबद्ध हूं. आज आंकलन शिविर में बड़ी संख्या में हुए पंजीकरण से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक दिव्यांगजन को घर में ही सारी सुविधाओं का लाभ मिल सके व भविष्य में भी उनकी हर सम्भव मदद की जा सके.’ राजेश्वर सिंह ने आगे कहा, ‘सरकार दिव्यांगों के लिए कई योजनाएं चला रही है
दिव्यांगों की सभी आवश्यकताओं,समस्याओं,अपेक्षाओं व आकांक्षाओं को पूरा करना हमारा कर्तव्य है, हर योजना का लाभ उन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है.’ इस दौरान राजेश्वर सिंह ने कहा कि हमें सभी दिव्यांग की मद्द करनी चाहिए
शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण के लिए भी परीक्षण किया गया। शिविर का उद्घाटन केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर व महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया।
इस अवसर पर सरोजनीनगर से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि मैं अपनी विधानसभा में हर एक दिव्यांग भाई-बहन को आत्मनिर्भर बनाना चाहता हूँ।
शिविर में दिव्यांगजनों के परीक्षण के बाद व्यवसायिक प्रशिक्षण, कृत्रिम अंग, व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, ब्लाइंड स्टिक, वॉकर, कान की मशीन, पोलियो कैलिपर्स बौद्विक अक्षम दिव्यांगजनों के लिए वॉक चिकित्सा यन्त्र वितरित किया जायेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से विकलांग मेडिकल प्रमाण पत्र, रेल पास, बस पास तथा विकलांग कल्याण विभाग के सहयोग से दिव्यांग जनों के आंकलन परीक्षण की व्यवस्था की गयी है। परीक्षण के बाद अगली तिथि को सहायक उपकरण व अन्य चीजों का वितरण किया जायेगा।
इस अवसर पर पूर्व सांसद रीना चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी, नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह चौहान, शंकरी सिंह, शिव शंकर अवस्थी, कौशलेंद्र द्विवेदी , प्रदीप मिश्रा, विमल तिवारी, कमलेश सिंह, राम नरेश रावत के साथ बड़ी संख्या में युग दृष्टि संस्था के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।