भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर बूथ स्तर पर पुष्पांजलि, भंडारे एवं मिष्ठान वितरण कार्यक्रम आयोजित किये गये।
प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, विधायक ओपी श्रीवास्तव,मंडल अध्यक्ष रीना चौरसिया, बूथ अध्यक्ष अजय पांडे व शक्ति केंद्र संयोजक संदीप श्रीवास्तव बैठक में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके रास्ते पर चलने का आवाहन किया।
प्रातः भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह और लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने लखनऊ मध्य विधानसभा यहियागंज, मंडल 3 बूथ संख्या 76 में भीमनगर पार्क में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मध्य उपविजेता रजनीश गुप्ता के साथ और एमएलसी मुकेश शर्मा ने गोमती नगर विस्तार में आयोजित कार्यक्रमों में पुष्पांजलि अर्पित की।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रमों में रमेश तूफानी, त्रिलोक सिंह अधिकारी,धनश्याम दास अग्रवाल, सौरभ वाल्मीकि,विजय भुर्जी, अभिषेक खरे, मधुबाला त्रिपाठी,नरेंद्र शर्मा, राजीव बाजपेई, अजय सोनकर, प्रशांत जायसवाल, मनोज गुप्ता, अनुराग साहू आदि उपस्थित रहे।