सरोजनी नगर, लखनऊ । ज्येष्ठ मास के अंतिम मंगलवार को भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कु० राजेन्द्र सिंह (राजू) ने आमांवा गाँव स्थित अपने निवास पर प्राचीन हनुमान मंदिर पर प्रसाद वितरण किया । इसके साथ ही भाजपा नेता ने अमावा गौ शाला में जाकर सभी गायों को गुड एवं चारा भी खिलाया ।
भाजपा नेता ने कहा गाय को हिन्दू धर्म में मां का स्वरूप माना जाता है इसलिए उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि अपने-अपने पास से गायों के लिये थोड़ा थोड़ा भूसा दान करे । भाजपा नेता लगातार एक माह से अमावा गौ शाला में रह रही गायों की देख रेख व चारे पानी की व्यवस्था कर रहे है ।
भाजपा नेता के साथ रामविलास पटेल, प्रान्त गौ रक्षा प्रमुख चन्द्रभान सिंह, मण्डल अध्यक्ष खुशहाल गंज शिव बक्स सिंह, खुशहाल गंज मण्डल मंत्री नवीन तिवारी,बूथ अध्यक्ष अमावा अनुज सिंह चौहान, सतीप्रकाश अवस्थी,के साथ ही भाजपा नेता ने अमावा गौ शाला में जाकर सभी गायों को गुड एवं चारा भी खिलाया भाजपा नेता ने कहा गाय को हिन्दू धर्म में मां दर्ज़ा दिया जाता है ।