दिल्ली मेयर चुनाव में वोटिंग से पहले भाजपा उम्मीदवार ने नाम लिया वापस, आप की शैली ओबेरॉय बनी मेयर

National

दिल्ली नगर निगम (MCD) में बुधवार को नए मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव से ठीक पहले BJP ने अपने उम्मीदवारों के नाम वापस ले लिए। इसी के साथ आप की शैली ओबेरॉय ही फिर से मेयर चुनी गईं।

बता दें मेयर पद के इलेक्शन में आप की मौजूदा मेयर शैली ओबेरॉय के खिलाफ भाजपा ने शिखा राय को मैदान में उतारा था। वहीं आप के निवर्तमान डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी सोनी पांडेय से होना था।

मगर BJP के कैंडीडेट के नाम वापस लेने से शैली निर्विरोध मेयर चुन ली गईं। MCD हाउस में आप के पास पूर्ण बहुमत था।

आप और भाजपा पार्षदों के बीच झड़प के बाद शैली ओबेरॉय को 22 फरवरी को दिल्ली के मेयर के रूप में चुना गया था। ओबेरॉय ने BJP की रेखा गुप्ता को 34 वोटों के अंतर से हराया था।

ओबेरॉय को 150 वोट मिले, जबकि गुप्ता को कुल 266 में से 116 वोट मिले थे। ये वोटिंग MCD के मुख्यालय सिविक सेंटर में हुई थी।

फाइनेंशियल ईयर की समाप्ति के बाद शहर को नया मेयर मिलता है। शैली ओबेरॉय इस पद का कार्यभार फिर से संभालने जा रही हैं।

दिल्ली के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनावों की प्रक्रिया तीन महीने पहले भी हुई थी। MCD के सिविक सेंटर में वोटिंग शुरू होते ही हेडक्वार्टर में भारी हंगामा शुरू हो गया था।

AAP-BJP मेंबर्स ने जमकर नारेबाजी की थी। माहौल इतना बिगड़ गया था कि कुछ पार्षद बैरिकेड्स पर चढ़ गए थे और उन्होंने एक दूसरे पर बोतलें फेंकना शुरु कर दिया था।