श्रीदेवी के जीवन पर लिखी गई बायोपिक:बोनी कपूर करेंगे बुक लॉन्च, श्रीदेवी द लेजेंड है किताब का नाम

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी के जीवन पर बायोग्राफी लिखी गई है। उनके निधन के करीब 5 साल बाद ये किताब लॉन्च होने जा रही है। इस बायोग्राफी का नाम ‘ श्रीदेवी द लेजेंड’ है, जिसे दिवंगत एक्ट्रेस के पति बोनी कपूर लॉन्च करेंगे। कहा जा रहा है कि श्रीदेवी के जीवन पर आधारित ये किताब 2023 में पब्लिश हो जाएगी।

ये बॉयोग्राफी लेखक धीरज कुमार ने लिखी है, जो कि कॉलमिस्ट, राइटर और रिसर्चर हैं। इस किताब से वो अपना बायोग्राफी डेब्यू करने जा रहे हैं। बता दें कि किताब के राइट्स वेस्टलैंड बुक्स को दिए गए हैं।

मेकर्स ने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट
बुधवार को वेस्टलैंड बुक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए श्रीदेवी: द लेजेंड’ किताब के बारे में ऑफिशियल आनाउंसमेंट की। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए वेस्टलैंड बुक्स ने कहा- ‘हम यह घोषणा करते हुए बहुत ही एक्साइटेड फील कर रहे हैं कि हम श्रीदेवी के जीवर पर आधारित बायोग्राफी को प्रकाशित करेंगे। वो एक प्रसिद्ध और सच्ची सुपरस्टार थीं।’

हम उनकी बुक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं-यूजर्स
श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर बायोग्राफी से जुड़े इस पोस्ट को शेयर किया है। पोस्ट सामने आने के बाद फैंस कमेंट सेक्शन में रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘हमें ये बुक कहां पर मिलेगी?’ एक अन्य यूजर ने कहा-’हम उनकी बुक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’

श्रीदेवी का बॉलीवुड करियर
बता दें कि श्रीदेवी ने बॉलीवुड की शुरुआत साल 1978 में फिल्म सोलवा सावन से की थी। इस फिल्म में वो अमोल पालकर के अपोजिट थीं। इसके बाद उन्होंने हिम्मतवाला में काम किया। उन्होंने अपने 40 साल के करियर में लगभग 300 फिल्मों में काम किया। हिंदी फिल्मों के अलावा भी वो तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों का हिस्सा रहीं। सिनेमा जगत में योगदान के लिए उन्हें 2013 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन्होंने नेशनल फिल्म अवॉर्ड, फिल्म फेयर और इंटरनेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किए।