बिजनौर (www.arya-tv.com) शहर कोतवाली क्षेत्र के चामुंडा मंदिर के पास सोमवार देर रात ट्रैक्टर ट्रॉली से गन्ना लेकर जा रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर एसपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मृतक के पुत्र ने अपने मौसा और चाचा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों पक्षों में जमीनी विवाद में मुकदमेबाजी चल रही है। इधर, इस घटना से स्वजन में कोहराम मचा हुआ है।
शहर के मोहल्ला जाटान बी-4 थाना कोतवाली शहर बिजनौर निवासी अशोक कुमार (48) पुत्र शिवचरण सोमवार देर रात ट्रैक्टर ट्राली लेकर शुगर मिल पर गन्ना डालने जा रहा था। जब ट्रैक्टर ट्रॉली शहर से सटे ईदगाह रोड पर चामुंडा मंदिर के पास पहुंची तभी हमलावरों ने अशोक की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रारंभिक जांच में अशोक को तीन गोली मारी गई है। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। एसपी डॉ धर्मवीर सिंह और सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने घटनास्थल का मुआयना किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक के बेटे हिमांशु ने जमीनी रंजिश में मौसा सुनील निवासी तीबडी और अपने चाचा मनोज पुत्र शिवचरन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है । पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपित पक्ष से जमीनी विवाद में मुकदमे बाजी चल रही है। इसी के चलते अशोक की हत्या की गई है। सीओ सिटी ने बताया कि नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। हर बिंदु पर जांच की जा रही है।