(www.arya-tv.com) अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ओमिक्रोन की रफ्तार से निपटने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी योजना का खुलासा किया है। इसमें सबसे जरूरी अस्पतालों को समर्थन बढ़ाने पर जोर दिया गया है। इसके साथ ही घर पर किए जाने वाले कोरोना टेस्ट की संख्या को बढ़ाने की भी बात कही गई है। राष्ट्रपति ने लोगों से खुद को वायरस से बचाने के लिए वैक्सीन लगवाने की भी अपील की है।
व्हाइट हाउस में दिए गए अपने संबोधन में बाइडन ने कहा कि हम विशेषज्ञों की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए आने वाले दिनों में ओमिक्रोन के मामलों की बढ़ती संख्या से निपटने की तैयारी कर रहे हैं। बाइडन ने कहा कि सरकार की योजना जनवरी तक 50 करोड़ लोगों के लिए कोरोना जांच किट खरीद कर घर पर भेजने की है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह फैसला उन समस्याओं से निपटने के लिए एक बड़ा कदम है, जिनका सामना अमेरिकियों को महामारी के दौरान कोरोना जांच के लिए करना पड़ा था।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने मंगलवार को कहा कि बाइडन प्रशासन अभी भी घर पर कोरोना जांच की योजना के विवरण पर काम कर रही है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण यह है कि सरकार लोगों तक यह जांच किट कैसे पहुंचाएगी और क्या कुछ समूहों को जांच के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। बाइडन ने कहा कि अमेरिकी में जिन लोगों ने कोरोना के खिलाफ टीका लगवाया है और वैक्सीन की बूस्टर डोज ली है, उन्हें गंभीर बीमारी से उच्च स्तर की सुरक्षा मिलती है।