बिना नोटिस के कैंसिल कर दी PhD;दीपांकर घोष ने इंस्टाग्राम पर 3 वीडियो डाले

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में जियो फिजिक्स के PhD स्कॉलर का रजिस्ट्रेशन खत्म कर दिया गया है। रिसर्च स्कॉलर दीपांकर घोष ने इंस्टाग्राम पर 3 वीडियो डाले हैं। इसमें इमोशनल बातें लिखीं कि मुझे PhD करने के साथ ही डांस और म्यूजिक का शौक था। उसने आरोप लगाया है कि रिसर्च डायरेक्टर या गाइड बार-बार नचनिया और गवैया कहकर मेरी खिल्ली उड़ाते थे।

वे कहते थे कि क्या करोगे तुम अपनी लाइफ में। यही सब फालतू काम करोगे। छात्र ने कहा,”गालियां दी जाती थी और हमारी कला का मजाक बनाने के बाद PhD ही खत्म कर दी गई। जबकि, PhD के 2 साल पूरे हो गए थे। अब मुझे कलाकार होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। मेरी फैमिली से मैं ही जो आर्ट को आगे लेकर जाना चाह रहा हूं, लेकिन संस्थान और सोसाइटी का रवैया बेहद दर्दनाक है।”

मानसिक प्रताड़ना की वजह से हुआ बीमार
रिसर्चर दीपांकर ने बताया,”शोध निदेशक और पूर्व विभागाध्यक्ष ने बिना किसी नोटिस के दिए ही मेरी PhD कैंसिल कर दी। अक्टूबर 2022 तक मैं विभाग में रोजाना आता था। मानसिक तौर इतना प्रताड़ित किया गया कि इस वजह से कुछ टाइम बाद मैं बीमार हो गया।

थोड़ा ब्रेक चाहता था, इसलिए घर गया। दिसंबर के अंत में, मैं जब विभाग गया तो मुझे बताया गया कि मेरी PhD कैंसिल कर दी गयी है। पूर्व विभागाध्यक्ष ने भी मेरी शिकायतों पर कोई एक्शन नहीं लिया था। ऐसे प्रोफेसर विश्वविद्यालय में रहे तो छात्रों का भविष्य ही बर्बाद करेंगे।”