ऑपरेशन कैंसिल, मरीज बेहाल… बीएचयू में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल से हाहाकार

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)यूपी के वाराणसी के बीएचयू अस्पताल (BHU Hospital) में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल से हाहाकार मचा हुआ है. बीते बुधवार को अस्पताल में मारपीट के बाद से बीएचयू के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चल रहे हैं. डॉक्टरो की हड़ताल के कारण हजारों मरीजों को बिना इलाज के वापस लौटना पड़ रहा है. इसके अलावा कई छोटे बड़े ऑपरेशन टाल दिए गए हैं. हालांकि हड़ताल के बीच लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन डॉक्टरों से काम पर वापस लौटने की अपील कर रहा है.

दरसअल बीएचयू अस्पताल को पूर्वांचल का एम्स जाता है, लेकिन पिछले पांच दिनों से बीएचयू अस्पताल में हड़ताल के कारण मरीजों की आफत बढ़ गई है. जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण अस्पताल में ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक की सेवाओं प्रभावित हुई हैं. हाल ये है कि बीएचयू के सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में चल रहे इमरजेंसी से भी मरीजों को बैरंग लौटना पड़ रहा है. कई मरीज तो ऐसे है जिन्हें एडमिट करने के चंद घंटे बाद ही छुट्टी दे दी गई.

कुछ देर में अस्पताल से छुट्टी
बिहार से आये मरीज के परिजन राजेश कुमार ने बताया कि वो बुखार और जोड़ों में दर्द के कारण अपने मरीज को बीएचयू इमरजेंसी में लेकर आए थे. जहां डॉक्टरों ने पहले जांच कराई और फिर कुछ घंटे बाद ही उन्हें वापस जाने की सलाह दे दी. कुछ ऐसी ही परेशानी अभिजीत की भी है. इमरजेंसी से इतर बीएचयू के ओपीडी से भी बड़ी संख्या में सोमवार को मरीजों को बैरंग ही वापस लौटना पड़ा.