(www.arya-tv.com) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर है. भारतीय रेलवे प्रदेश के यात्रियों को बड़ी सौगात दे सकती है. इससे भोपाल की रेल कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी. अगर सबकुछ योजना के मुताबिक हुआ तो भोपाल को तीन और वंदे भारत ट्रेनें मिल जाएंगी. इनमें वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में होंगी. इससे यात्रियों का समय बचेगा और उन्हें ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी. सूत्र बताते हैं कि ये वंदे भारत ट्रेनें मुंबई-लखनऊ-पटना रूट पर चलेंगी. इन ट्रेनों के चलने से न केवल यात्रियों की सुविधा की मांग पूरी होगी, बल्कि इससे शहर के विकास और अर्थव्यवस्था को गति भी मिलेगी. सूत्र बताते हैं कि ये ट्रेनें नवंबर-दिसंबर में शुरू होंगी.
इन वंदे भारत ट्रेनों में से एक एक्सप्रेस में प्रीमियम सीट वाले कोच होंगे, बाकी दो ट्रेनों में स्लीपर कोच होगे. भोपाल से प्रकाशित अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, सूत्र बताते हैं कि प्रीमियम सीट वाली ट्रेन भोपाल से लखनऊ के बीच चलेगी. इस ट्रेन में 8 कोच होंगे. जबकि, स्लीपर कोच वाली वंदे भारत भोपाल से पटना के बीच चलेगी. इस ट्रेन में 16 कोच होंगे. रेलवे से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों ने भारतीय रेलवे को पूरी तरह बदल दिया है. इसने यात्रियों को गति, आराम और सुरक्षा दी है.
अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति
रेलवे से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि वंदे भारत ट्रेनों में बेहतर एयर कंडीशन, वायफाय, एंटरटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक डोर, अग्नि से सुरक्षा, सीसीटीवी और एडवांस सिक्योरिटी जैसी सुविधाएं दी हैं. उम्मीद है कि वंदे भारत ट्रेनें और ज्यादा यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करेंगी. यात्री अन्य साधनों के बजाए इन ट्रेनों से चलना ज्यादा पसंद करेंगे. अधिकारियों का कहना है कि इससे अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी. क्योंकि, कई लोग व्यापार के उद्देश्य से भी इन ट्रेनों का इस्तेमाल करेंगे. उनका कहना है कि इससे ट्रांसपोर्ट के मामले में क्रांति आ जाएगी.