अब मच्छरों का जड़ से सफाया करेगा यह खास तेल, भारत पेट्रोलियम ने किया तैयार, जानिए खासियत

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)मच्छरों को भगाने के लिए नगर निगम अब एक खास तेल का सहारा लेगा. यह तेल न सिर्फ मच्छरों बल्कि उनके अंडे और लार्वा का भी जड़ से सफाया कर देगा. इस तेल को भारत पेट्रोलियम ने बनाया है और इसे एमएलओ यानी MAK मॉस्किटो लारविसाइडल ऑयल (Mosquito Larvicidal oil) कहते हैं.नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर योगेश कुमार सिंह ने बताया कि नगर आयुक्त और लखनऊ के सीएमओ ने राजधानी में लगातार बढ़ रहे मच्छर और उनके अंडे के साथ ही लार्वा को जड़ से खत्म करने के लिए इस तेल का आईडिया दिया था. उन्होंने बताया कि रुके हुए पानी में मच्छरों के लार्वा और अंडे होते हैं. ऐसे में रुके हुए पानी में ही इसका छिड़काव किया जाएगा.

पानी के ऊपर एक पतली परत तैयार होगी
उन्होंने बताया कि इसके काम करने का तरीका ऐसा है जैसे ही इसे रुके हुए पानी में डाला जाता है तो यह पानी के ऊपर एक पतली सी परत बना देता है, जिसके जरिए पानी में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो जाती है. ऐसे में वहां पर पनप रहे अंडे और लार्वा अपने आप मर जाते हैं. पहले दिन सोमवार को इसे राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में स्प्रे किया गया. इसका परिणाम काफी अच्छा सामने आया है. अब इसका इस्तेमाल आगे भी किया जाएगा.

210 लीटर मंगाया गया है तेल
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेश कुमार सिंह ने बताया कि इसे मुंबई से मंगाया गया है. भारत पेट्रोलियम ने इसे तैयार किया है. शुरुआती दौर में 210 लीटर तेल मंगाया गया है. नगर निगम के पास आठ जोन हैं. हर जोन में 25 लीटर छिड़काव करने का टारगेट लेकर चल रहे हैं.

सेहत और पर्यावरण को नहीं होगा नुकसान
डॉ. योगेश कुमार सिंह ने बताया कि फॉगिंग में पेस्टीसाइड का इस्तेमाल किया जाता है, जोकि सेहत के लिए हानिकारक होता है, लेकिन इस तेल में किसी भी तरह का कोई पेस्टीसाइड या हानिकारक तत्व नहीं मिले हैं. ऐसे में जिस पानी में इसका छिड़काव किया जाएगा अगर गलती से कोई जानवर उस पानी को पी लेता है तो उसकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. पर्यावरण को भी यह तेल नुकसान नहीं पहुंचाएगा.

रोज मिल रहे 29 मरीज
लखनऊ शहर में डेंगू का आलम यह है कि रोजाना 29 नए मरीज सामने आ रहे हैं. अस्पताल फुल हो गए हैं. ऐसे में मच्छरों को खत्म करने के लिए इस तेल से नगर निगम को बड़ी उम्मीदें हैं.