2021 में लॉन्च हुए बेस्ट गैजेट;जानिए सभी के फीचर्स और कीमत

# ## Technology

(www.arya-tv.com) आज  हम आपको इस साल लॉन्च हुए बेस्ट स्मार्ट टीवी, स्मार्टवॉच और इयरबड्स के बारे में बता रहे हैं। जो आपके बजट में भी होंगे। तो चलिए एक-एक कर जानते हैं….

सबसे पहले बात स्मार्ट टीवी की करते हैं। जिन स्मार्ट टीवी के बारे में हम बता रहे वे सभी एंड्रॉयड बेस्ड टीवी हैं। सभी में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो जैसे प्लेटफॉर्म का सपोर्ट मिलता है। इन्हें HDMI पोर्ट, हार्ड ड्राइव और अन्य USB डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं तो इस साल लॉन्च हुए बेस्ट टीवी के बारे में जानते हैं….

1.रेडमी स्मार्ट टीवी X50
इसकी कीमत 37,999 रुपए है। इस टीवी में 4K HDR LED 50 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसमें 2GB रैम और 16GB स्टोरेज है। इसमें ड्यूल बैंड Wi-Fi कनेक्टिविटी, ऑप्टिकल और 3.5mm ऑडियो कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलेगा।

2.रियलमी स्मार्ट टीवी 4K
इसकी कीमत 29,999 रुपए से शुरू होती है। इनमें क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। खास बात यह हैं कि ये टीवी एक ऑल-इन-वन स्मार्ट रिमोट से कंट्रोल होते हैं।

3.सैमसंग AUE70 क्रिस्टल 4K 43 इंच टीवी
इस स्मार्ट टीवी की कीमत 39,990 रुपए है। इसमें अल्ट्रा HD (4k) LED पैनल दिया हैं जोकि 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें सेट टॉप बॉक्स, ब्लू-रे स्पीकर या गेमिंग कंसोल कनेक्ट करने के लिए 3 HDMI पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

4.हाईसेंस 43A6GE 43 इंच 4K टीवी
इस टीवी की कीमत 30,990 रुपए है और यह ब्रांड अपनी क्वालिटी के लिए जाना जाता है। इसमें 4K अल्ट्रा HD (3840×2160) स्क्रीन दी गई है जोकि 60Hz को सपोर्ट करता है। बेहतर साउंड के लिए इसमें 24 वॉट ऑडियो आउटपुट दिया है। ॉइसमें 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है।

5.ब्लॉपंक्ट 4K टीवी
ब्लॉपंक्ट के इस टीवी की खासियत इसका साउंड और डिस्प्ले है। इसमें 50W का साउंड बार मिलता है । यह टीवी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसकी कीमत 30,999 रुपए है। इसमें 2GB रैम और 8GB रोम इनबिल्ट हैं। इसमें आपको एक बेजल-लेस डिजाइन मिलता है।

1. नॉइज बड्स VS303
इसकी कीमत 1,799 रुपए है। इसमें टच कंट्रोल, 24 घंटे तक की बैटरी, 13mm ड्राइवर्स, टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट और ब्लूटूथ V5.0 का सपोर्ट देखने को मिलता है.

2.रियलमी बड्स Q
इसकी कीमत 1,699 रुपए है। ये डिवाइस 20 घंटे की बैटरी, टच कंट्रोल्स, 10mm लार्ज ड्राइवर्स, ब्लूटूथ V5.0 और सुपर लो लेटेंसी गेमिंग मोड फीचर्स के साथ मिलता है।

3.बोल्ट ऑडियो एनकोर
इसकी कीमत 1,999 रुपए है। ये डिवाइस एनवायरन्मेंटल नॉयज कैंसिलेशन, क्वॉड माइक्स, 36 घंटे तक की बैटरी, टच कंट्रोल्स और माइक्रो वूफर्स जैसे फीचर्स के साथ आता है।

4.नॉइज एयर बड्स+
इसकी कीमत 1,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। ये डिवाइस 20 घंटे तक की बैटरी, टच कंट्रोल्स, इंस्टाचार्ज टेक्नोलॉजी, हाइपरसिंक टेक्नोलॉजी और IPX4 वाटर रेसिस्टेंस जैसे फीचर्स के साथ आती है। जो पानी पड़ने पर भी खराब नहीं होता है।

अब इस साल लॉन्च हुए स्मार्टवॉच की नीचे दिए गए सभी स्मार्टवॉच में स्लीप मॉनिटर और SpO2/कंटीन्यूअस हार्ट रेट मॉनिटर, पेडोमीटर, कैलोरी काउंटर जैसे फीचर मिलते हैं। साथ ये वॉच फेस फीचर को भी सपोर्ट करते हैं। इनमें फर्क कीमत, बैटरी और डिस्प्ले साइज का है।

1.मैक्सिमा मैक्स प्रो X6 स्मार्टवॉच
इसकी शुरुआती कीमत 3999 रुपए है। यह वॉच वाटरप्रूफ के साथ आती है। इसमें 10 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है। वॉच को ब्लैक और सिल्वर कलर स्ट्रैप में खरीदा जा सकता है।वॉच में 1.7 इंच की सुपर ब्राइट HD डिस्प्ले दिया गया है।

2.फायर-बोल्ट इनविंसिबल स्मार्टवॉच
इसकी कीमत 6,499 रुपए है। इस स्मार्टवॉच में 8GB स्टोरेज दिया है। इसकी मदद से आप 1500 गाने स्टोर कर सकेंगे। साथ ही इससे ईयरबड्स को भी कनेक्ट कर पाएंगे।इसमें 1.39 इंच एमोलेड (454×454 पिक्सल) डिस्प्ले मिलेगा। बैटरी नॉर्मल मोड में 7 दिनों तक और स्टैंड बाय मोड में 15 दिनों तक साथ देती है। डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए ये वॉच IP67 सर्टिफाइड है।

3.जेब्रोनिक्स ZEB-FIT7220CH वॉच
यह स्मार्टवॉच 1.7 इंच (4.4cm) डिस्प्ले मिलता है। कॉल फंक्शन के लिए इनबिल्ट स्पीकर और माइक दिया गया है। इसकी कीमत 3,099 रुपए है। इसकी बैटरी 210 mAh की है, जो कि सिंगल चार्ज पर 30 दिन तक का स्टैंडबाय प्रदान करती है।

4.पोरट्रॉनिक्स क्रोनोस बीटा स्मार्टवॉच
इसमें 1.28 इंच का डिस्प्ले मिलता है। 512MB की फ्लैश मेमोरी मिलती है। साथ ही 7 दिनों का बैटरी बैकअप मिलता है। इसकी कीमत 4499 रुपए है।

5. जियोनी स्टाइलफिट GSW6
इसकी कीमत 2,999 रुपए है। ये बिल्ट इन माइक और स्पीकर वाली बेहद सस्ती स्मार्टवॉच है। इसमें 220mAh की पॉलीमर लिथियम बैटरी दी है। कंपनी के मुताबिक, ये 15 दिन का स्टैंडबाय और 5 दिनों के यूजेस बैकअप के साथ आती है।