Bengal CM attacked: सरकार की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं चुनाव आयोग, कहां उपलब्ध कराओं घटना फुटेज

## National

कोलकाता।(www.arya-tv.com) पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में राज्‍य की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले को लेकर बंगाल सरकार की ओर से भेजी गई रिपोर्ट से चुनाव आयोग को संतुष्‍ट नहीं दिखाई दे रहा है. यही कारण है कि चुनाव आयोग ने मुख्‍य सचिव से इस घटना से जुड़ी और जानकारी देने को कहा है।

राज्‍य चुनाव आयोग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में राज्‍य की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले को लेकर राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय से चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी थी। मुख्‍य सचिव की रिपोर्ट से आयोग संतुष्‍ट नजर नहीं आया है. चुनाव आयोग ने इस मामले विस्तृत और स्पष्ट रिपोर्ट मांगी है. ये रिपोर्ट शनिवार शाम पांच बजे तक सौंपनी होगी।

विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे और विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक को भी इस मामले में अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को देनी है। बता दें कि नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चोटिल होने पर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा चुनाव आयोग को भेजी गई रिपोर्ट में चार-पांच लोगों के हमले का जिक्र नहीं किया गया है.

रिपोर्ट में घटनास्थल पर भारी भीड़ की मौजूदगी का हवाला दिया गया है. राज्‍य चुनाव आयोग के एक अधिकारी के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि जहां पर घटना हुई वहां का कोई स्पष्ट फुटेज उपलब्ध नहीं है।