UP में इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी:कार खरीदने पर 1 लाख तक का फायदा

# ## Technology

(www.arya-tv.com) योगी सरकार इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खरीदने पर सीधी सब्सिडी देगी। इस दायरे में 2 पहिया, 4 पहिया से लेकर ई-बस और ई-गुड्स को शामिल किया गया है। ये सब्सिडी अधिसूचना जारी होने के बाद 2 मार्च 2024 तक मिलेगी। औद्योगिक विभाग ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी के लिए नियमावली जारी की है।

सबसे ज्यादा 2 पहिया वाहनों को सब्सिडी मिलेगी। करीब 2 लाख वाहनों में प्रति वाहन खरीद पर 5 हजार रुपए की सब्सिडी है। कार के लिए यही सब्सिडी 1 लाख रुपए तय की है। ये सब्सिडी ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए वैल्यूएट करके दी जाएगी। इसको प्रोत्साहित करने के लिए डीलर्स के लिए एजेंसियां तय की गईं हैं।

यूपी सरकार इलेक्ट्रिक वाहन कर रही प्रमोट
योगी सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रमोट कर रही है। 14 अक्टूबर 2022 को नई इलेक्ट्रानिक वाहन नीति पर मुहर लग चुकी है। इसके बाद 2 मार्च को प्रमुख सचिव परिवहन एल. वेंकटेश्वर लू ने अधिसूचना जारी कर दी है।

नए नियम के मुताबिक, 13 अक्टूबर 2025 (3 साल) तक यूपी में खरीदे गए वाहनों के रोड टैक्स व पंजीकरण शुल्क में 100% की छूट मिल रही है। वहीं, चौथे और पांचवें साल यानी 13 अक्टूबर 2027 तक यूपी में निर्मित व खरीदे गए ईवी का रोड टैक्स और पंजीकरण शुल्क नहीं देना होगा।