300 भिखारियों ने दिए 4 लाख रुपये के दान, अब राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पूजन में होंगे शामिल

# ## UP

(www.arya-tv.com) वाराणसी:बाबा विश्वनाथ के शहर बनारस के भिखारी भी अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूजन समारोह के मेहमान बनेंगे. इसके लिए संघ भिखारियों की पहचान कर उन्हें इस ऐतिहासिक क्षण में शामिल होने का न्योता देंगे. दरअसल,इन भिखारियों ने राम मंदिर निर्माण के समर्पण निधि अभियान में अपना योगदान दिया था.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से प्राण प्रतिष्ठा पूजन में प्रबंधन के लिए बनाई गई कमिटी के सदस्य स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने बताया कि काशी और प्रयागराज के कई भिखारियों ने समपर्ण निधि अभियान में साढ़े 4 लाख रुपये दान में दिया था. अब इन्ही भिखारियों को इस आयोजन में शामिल किया जाएगा.

सामाजिक समरसता का संदेश
बताते चलें कि राम मन्दिर के निर्माण में पूरी दुनिया से राम भक्तों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई थी. इन राम भक्तों में कई मुस्लिम भी शामिल थे.ऐसे में अब जब रामलला के करीब 500 सालों के वनवास खत्म हो रहा है तो इस ऐतिहासिक क्षण के लिए इस योगदान में शामिल सभी लोगों को शामिल किया जा रहा है ताकि इस मंदिर से देश से सामाजिक एकता और समरसता का संदेश दिया जाएगा.

300 भिखारियों ने दिया था दान
जानकारी के अनुसार,समपर्ण निधि में तीर्थराज काशी और प्रयागराज के 300 से ज्यादा भिखारियों ने श्री राम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा साढ़े चार लाख रुपये दान दिया.