Bareilly : नवरात्र पर बीडीए ने खोला पिटारा, आवंटन के लिए 181 प्लाट तैयार

# ## Bareilly Zone

दीपावली से पहले नवरात्र के मौके पर बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने शहरवासियों के लिए अपना पिटारा खोल दिया है। रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली योजना में 181 आवासीय प्लॉटों की लॉटरी गुरुवार से होगी। विभागीय अफसरों ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।

बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि ब्रहमपुत्र एंक्लेव, शिवम एंक्लेव, सरयू एंक्लेव, सत्यम एंक्लेव, पंचवटी एंक्लेव में भूखंड हैं। लॉटरी प्रक्रिया में रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली योजना दोनों से जुड़े कुल 181 आवासीय प्लॉट शामिल हैं। बताया कि प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और तय नियमों के अनुरूप होगी। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से संचालित की गई थी, जिसकी अंतिम तारीख 22 सितंबर को समाप्त हो चुकी है। अब गुरुवार को लॉटरी ड्रॉ का आयोजन होगा। आवंटियों के नाम घोषित होंगे। पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए बीडीए ने गाइडलाइन जारी कर दी है।