आलिया- रणबीर सिंह बरेली पहुंचे:एक बार फिर बरेली के झुमके ने दिलाई मेरा साया फिल्म की याद

# ##

(www.arya-tv.com)  फिल्म अभिनेता रणबीर सिंह और आलिया भट्ट शनिवार शाम को अचानक से बरेली पहुंच गए। एक बार बरेली का झुमका देश भर में दिखेगा। खोया हुआ झुमका आलिया को मिला या नहीं, लेकिन वह 14 फीट ऊंचे झुमके के नीचे हाथ हिलाती नजर आईं। दोनों ही एक दूसरे के हाथ पकड़े फेंस का स्वागत करते हुए दिखे। बाद में दोनों कार से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इससे पहले कुछ देर शहर के होटल में रुके।

यहां सेल्फी लेकर बरेली की यादें ताजा करते  हैं लोग

बरेली प्रशासन ने शहर के बाहर दिल्ली- लखनऊ हाईवे पर 14 फीट का झुमका स्थापित कराया था। इसे झुमका तिराहा भी कहा जाता है। बरेली हाइवे से आने जाने वाले लोग यहां सेल्फी लेकर बरेली की यादें ताजा करते रहते हैं।

इस मौके पर रणवीर सिंह और आलिया ने वहां मौजूद बने झुमके के नीचे खड़े होकर अपने फेंस का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। इस मौके पर उनकी निजी सिक्योरिटी के अलावा पुलिस ने आसपास किसी को नहीं आने दिया। फिल्म का प्रमोशन करने के बाद बरेली से रवाना हुए। आखिरी समय तक फेंस का हाथ हिलाकर अभिवादन करते रहे।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का प्रमोशन

बॉलीवुड फिल्म स्टार रणबीर सिंह और आलिया भट्ट अलग अलग शहरों में जाकर अपनी नई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का प्रमोशन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही यह फिल्म रिलीज होनी है। शनिवार को नई फिल्म के प्रमोशन के अभिनेता रणबीर और अभिनेत्री आलिया भट्‌ट बरेली पहुंचे। बरेली की पहचान फिल्म इंडस्ट्री में झुमका नगरी से जानी जाती है है। इस मौके पर उन्हें देखने वालों की झुमका तिराहे पर भीड़ लग गई।भीड़ को देखते हुए झुमका चौराहे पर स्थानीय पुलिस भी तैनात रही। रणबीर सिंह और आलिया भट्‌ट की सुरक्षा में पहले से बाउंसर तैनात थे, जहां उनकी सुरक्षा में तैनात बाउंसर लोगों को अलग हटाते रहे। रणबीर सिंह जहां काले रंग के कपड़े पहने हुए थे, वहीं आलिया हल्की यलो साड़ी में थी। दोनों ने एक साथ खूब फोटो भी शूट कराए।