- घोर कलयुग: मां के नाम पर कलंक, अपनी ही बेटी को रुपयों के लालच में बेच दिया
बरेली।(www.arya-tv.com) पति और बच्चों से अलग रह रही एक महिला ने अपनी ही नाबालिग बेटी को चंद रुपये के लिए बेच दिया। बेटी को अपने घर ले गई। नाश्ता कराया, खाना खिलाया। इसके बाद एक युवक को बुलाकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म कराया।
बेटी देर शाम पिता के घर पहुंची तो गुमसुम थी। किसी को कुछ नहीं बताया। अगले दिन बड़ी बहन ने जब पूछताछ की तो वह बिलख पड़ी और आपबीती बताई। इसके बाद पिता ने थाने में पत्नी व उसके साथी के खिलाफ तहरीर दी।
बारादरी क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी युवक ने बताया कि उसकी पत्नी करीब एक साल से अलग रह रही है। उसका दोनों बेटियों से मिलना-जुलना है। नौ दिसंबर को छोटी बेटी बाजार से सामान लेने गई थी। इसी दौरान रास्ते में बेटी को उसकी मां मिली और उसे अपने साथ घर ले गई।
अपने जानने वाले राजू नाम के युवक को बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म कराया। देर शाम बेटी जब घर पहुंची तो वह चुप बैठी रही। अगले दिन भी गुमसुम ही थी। बड़ी बहन ने उससे पूछताछ की तो छोटी बेटी ने बताया कि मां उसे घर ले गई थी, जहां उसने अपने राजू नाम के साथी से उसके साथ दुष्कर्म कराया।
चिल्लाने पर उन दोनों ने मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। पिता ने थाने में तहरीर देकर पत्नी और उसके साथी राजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर बारादरी नरेश त्यागी ने बताया कि किशोरी के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश को गई है।
