मुक्त होगा बारबाडोस; ख़त्म होगी ब्रिटिश सत्ता; बनेगा नया ध्वज और राष्ट्रगान

# ## International

(www.arya-tv.com) कैरेबियन द्वीप बारबाडोस नया गणतंत्र बनने जा रहा है। अब कॉमनवेल्थ देशों में तो यह गिना जाएगा, लेकिन यहां ब्रिटेन की महारानी का शासन नहीं होगा। 2018 से अब तक ब्रिटेन की रॉयल फैमिली के प्रतिनिधि के तौर पर गवर्नर जनरल रहीं सांद्रा मेसन की जगह अब मिया अमोर मोटली प्रधानमंत्री चुनी गईं हैं। देश का अपना राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान होगा। बारबाडोस की आबादी करीब 2 लाख 85 हजार है। यहां करीब 200 साल तक गुलाम प्रथा रही। बारबाडोस से पहले गुयाना (1970) और त्रिनिडेड और टोबैगो (1976) ब्रिटिश गुलामी से मुक्त हुए थे। दो साल बाद 1978 में डोमिनिका भी रिपब्लिक बना।