बाराबंकी : राशन कार्ड के लिए भटक रही पात्र महिला, सप्लाई इंस्पेक्टर पर लगे गंभीर आरोप

# ## UP

प्रदेश सरकार द्वारा हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाने और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के निर्देशों के बावजूद रामनगर सप्लाई इंस्पेक्टर अनुज सिंह चौहान की कार्यशैली सवालों के घेरे में है।

ग्राम पंचायत गोबरहा की कमला देवी पत्नी आसाराम, जो कि बेहद गरीब और बेसहारा हैं, बीते दो महीने से नया राशन कार्ड बनवाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने ऑनलाइन आवेदन कर सभी जरूरी दस्तावेज सप्लाई कार्यालय में जमा कर दिए, जिसकी मौखिक सूचना भी निरीक्षक को दी गई, लेकिन अब तक उनका राशन कार्ड नहीं बन पाया।

कमला देवी के परिवार में सात सदस्य हैं, जिनमें तीन छोटी बेटियां भी शामिल हैं। टूटी छप्पर में रहकर मजदूरी से गुजर-बसर करने वाली यह महिला अब तंत्र की उपेक्षा का शिकार हो रही है। पीड़िता का आरोप है कि सप्लाई ऑफिस में पैसे देने वालों का काम पहले, जबकि गरीबों को बार-बार दौड़ाया जाता है।

इसी तरह ग्राम बायलमऊ, नहरवल की पूनम देवी का मामला भी सामने आया है, जिन्होंने दो महीने पूर्व राशन कार्ड में नई यूनिट जोड़ने के लिए आवेदन किया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब मामले में संवाददाता ने आपूर्ति निरीक्षक से जानकारी चाही, तो वे उल्टा भड़क उठे। वहीं जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी ने मामले में जांच कराकर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।