(www.arya-tv.com) मथुरा. 22 जनवरी को अयोध्या नगरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसे लेकर लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा है. हर कोई रामलला के लिए उपहार भेजने को उत्सुक हैं. इसी क्रम में लीला पुरुषोत्तम भगवान श्रीकृष्ण की नगरी वृंदावन से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के लिए कई उपहार भेजे जाने वाले हैं. वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में इसके लिए खास तरह की तैयारियां की जा रही हैं.
मंदिर सेवायत गोपी गोस्वामी ने बताया कि वृंदावन और अयोध्या दोनों ही नगरी भगवान की लीला स्थली है. इस वजह से वृंदावन का हर ब्रजवासी भी रामलला के आगमन से खुश है. वृंदावन के बांकेबिहारी से भगवान राम के आगमन के लिए उपहार स्वरूप बांकेबिहारी की रजत बांसुरी, इत्र, मोतियों की माला और चांदी का शंख जिसे भगवान की नित्य आरती में इस्तेमाल किया जाएगा, यह उपहार 14 तारीख को भेजे जाएंगे.
मथुरा में हो रही ये खास तैयारियां
उन्होंने बताया कि 22 जनवरी के लिए भी मंदिर में बेहद खास तैयारियां की जा रही हैं. 22 जनवरी के दिन ब्रजवासियों की खुशी और उत्साह का प्रतिनिधित्व बांकेबिहारी मंदिर करेगा. 22 जनवरी को मंदिर को भव्य रूप से सजाया जाएगा. मंदिर के गेट और प्रांगण में भव्य रंगोली बनायी जाएगी. इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए अन्य तैयारियां भी की जा रही हैं.