बहराइच के बाद सीतापुर में जंगली जानवरों का आतंक, बुजुर्ग की मौत, ग्रामीण परेशान

# ##

(www.arya-tv.com)  उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आंतक अभी खत्म नहीं हुआ था कि अब सीतापुर में जंगली जानवरों के आतंक का मामला सामने आया है. गांजरी क्षेत्र में बाढ़ और कटान के बाद अब जंगली जानवर की आमद से दहशत बनी हुई है. जानकारी के अनुसार गांव के बाहर शौच के लिए गई एक वृद्धा पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया, जिससे महिला की मौत हो गई. मामला सदरपुर इलाके के धरमपुर और गरथरी का है.

मृतक वृद्धा के गले पर जंगली जानवर के पंजे निशान भी दिखे. वहीं जंगली जानवर के हमले में गांव के आधा दर्जन लोग भी घायल हुए हैं. घायलों में चार बच्चों समेत तीन दो अन्य शामिल हैं. ग्रामीणों की मानें तो भेड़िया या सियार ने इस घटना को अंजाम दिया है .

वहीं भेड़ियों ने पालतू बकरियों को भी निवाला बनाया है. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटना की जांच के साथ काम्बिंग शुरू कर दी है. जंगली जानवर की आमद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.