(www.arya-tv.com) इन दिनों भेड़ियों का आतंक तेजी से फैल रहा है. पिछले कई दिनों से लगातार भेड़ियों के हमले में 9 लोगों की जान जा चुकी हैं. और लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. लोग डरे और सहमे हुए हैं. वन विभाग लगातार इन आदमखोर हो चुके भेड़ियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग तरकीब अपना रहा है. अब तक कुल चार भेड़िए पकड़े भी गए हैं, जिनमे से एक भेड़िए की मौत भी हो गई है. बावजूद इसके ये भेड़िये लगातार लोगों पर दबे पांव हमला कर रहे हैं.
आज इन भेड़ियों ने 9 वर्ष के पारस व 55 वर्षीय कुन्नू लाल को अपना निशाना बनाया. लेकिन भेड़िया अपने मकसद में कामयाब न हो सका. 55 वर्षीय कुन्नू लाल ने बताया कि वह सुबह अपने घर के बाहर बाथरूम के लिए निकला, जैसे घर पर अंदर आने के लिए कदम रखा तो पीछे से भेड़िए ने उछलकर गर्दन पकड़ ली. इस दौरान कुन्नू लाल की पत्नी कुंता देवी ने शोर मचाना शुरू किया. तब गांव के लोगों को आता देख भेड़िया भाग निकला.
रात 1 बजे सो रहे बच्चे को भेड़िए ने दबोचा
अब कुन्नू लाल महसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि भेड़िए ने उनकी गर्दन पकड़ रखी थी. उनसे भेड़िये से हाथापाई हुई. फिर अपने आप को भेड़िए से बचा पाए. वही गांव नकाही में जहां देर रात नानी के घर गांव दरहिया मे मां के साथ आए 9 वर्षीय पारस अपनी मां के साथ चारपाई पर सो रहा था. रात को तकरीबन 1से 2 बजे के बीच भेड़िए ने दबे पांव धीरे-धीरे दस्तक दी. और सीधे पारस के ऊपर हमला किया. मां ने जैसे ही भेड़िए को देखा, तो तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया. आसपास मौजूद घर परिवार के लोगों ने मदद की और भेड़िया खेत की तरफ भाग निकला. पारस का इलाज भी महसी के सरकारी अस्पताल में चल रहा है.