मजनुआ खलनायक हअ… बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मास्टरमाइंड को था Gangster बनने का शौक, लिखा- यार तेरा गैंगस्टर…

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) महाराष्ट्र के बांद्रा से तीन बार विधायक रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. इस हत्याकांड का तार से उत्तर प्रदेश से जुड़ चुका है. यूपी के बहराइच जिले के गंडारा गांव का रहने वाला शिवकुमार गौतम इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड है. वो ही पूरी प्लानिंग की लीड कर रहा था. शिवकुमार की इंस्टा प्रोफाइल भी सामने आई है. वैसे तो प्रोफाइल एक साधारण व्यक्ति का लग रहा है. लेकिन हत्या को अंजाम देने से ठीक 80 दिन पहले उसने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह ग्रे कलर की चेक्ड शर्ट और नीली डेनिम जींस पहने हुए है और एक काले रंग की टीवीएस रेडर मोटरसाइकिल के साथ पोज देते हुए नजर आ रहा है. शिवम ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘यार तेरा गैंगस्टर है जानी.’

एनसीपी नेता और तीन बार के विधायक बाबा सिद्दीकी की कथित हत्या से ठीक 80 दिन पहले, तीन आरोपियों में से एक, शिवकुमार गौतम, विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपनी स्व-घोषित ‘गैंगस्टर’ स्थिति का दिखावा कर रहा था. फिलहाल वह फरार चल रहा है. मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी दत्ता नलवाडे ने रविवार को घोषणा की कि तीन आरोपियों, गुरमेल बलजीत सिंह, धर्मराज राजेश कश्यप और शिवकुमार गौतम ने गोली चलाने से पहले बाबा सिद्दीकी पर मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया था.229 फॉलोअर्स के साथ, और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 49 अकाउंट्स को फॉलो करते हुए, आरोपी ने 33 पोस्ट किए थे, जिसमें अक्सर खुद को एक गैंगस्टर के तौर पर दिखाता था. उसने फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ के वॉयस-ओवर का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘ये उम्र सुधरने का नहीं, बिगड़ने की है. मुश्किल तो ये है की मैं अभी ठीक तरह से बिगड़ा भी नहीं.’ एक पोस्ट शेयर किया हुआ है. यही नहीं भोजपुरी गाने का भी इस्तेमाल करते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वो खुद को खलनायक साबित करने की कोशिश कर रहा है.