लखनऊ। अब कोरोना (corona)आयुर्वेद से हारेगा। पहली आयुर्वेदिक मेडिसिन (ayurvedic medicine)तैयार हो चुकी है। आखिरकार भारत ने इसका इलाज निकाल ही लिया। बाबा रामदेव (Baba ramdev) की पतंजलि (patanjali) ने इसका इलाज निकाल लिया है। आज इस दवा को लॉन्च कर दिया गया है। इसका नाम कोरोनिल (coronil)है।
सात दिनों के बाद पतंजलि स्टोर पर यह दवा सार्वजनिक रूप से मिलने लगेगी। यह दवा आॅनलाइन भी मिलेगी। रामदेव ने कहा कि इसको लेकर वह एक ऐप भी लॉन्च करेंगे ताकि विश्व में कहीं भी कोई इसको आसानी से खरीद सकता है।
कोरोनिल लॉन्च: साध्वी प्राची बोलीं – भगवा ने विश्व को संकट से उबारने का काम किया
बाबा रामदेव ने कहा कि हमारी दवा 100 प्रतिशत कारगर है। रामदेव ने कहा कि लोग अभी भी सोच रहे होंगे कि हजारों डाक्टर्स जो कार्य नहीं कर पाए वो ये भगवाधारी कैसे कर सकते हैं। रामदेव ने कहा कि कपड़ों से व्यक्ति की पहचान नहीं होती, बल्कि समाज में उनका कंट्रीब्यूशन क्या है ये मायने रखता है।
और क्या बोले बाबा रामदेव
- बाबा रामदेव ने कहा कि 280 लोगों पर दवा का परिक्षण किया गया है।
- इसका क्लीनिकट कंट्रोल ट्रायल समाप्त हो चुका है।
- हमने 100 प्रतिशत सभी पैरामीटर्स का पालन किया है।
- आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल से कोरोना का इलाज संभव।
- पूरी रिसर्च के बाद कोरोना की दवा तैयारी की है।
- दवा से 3 दिन में 69 फीसदी कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।
- दवा का रिजल्ट 100 फीसदी है।
- कोरोना की पहली आर्युवेदिक दवा तैयार हो गई है।
- 280 रोगियों पर कोरोना की दवा का परीक्षण किया गया।
- सभी मरीज ठीक हुए एक भी मौत नहीं हुई।
- नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल की भी है भागेदारी।
- गिलोय, अश्वगंधा और तुलसी का मिश्रण।
- क्लिनिकल ट्रायल में 100 फीसदी सफलता का दावा।
Baba Ramdev to launch first ayurvedic anti corona drugs coronil