लखनऊ। समाजवादी पार्टी से सांसद मोहम्मद आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बुधवार को बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने आजम के खिलाफ 29 एफआईआर पर रोक लगा दी है।
आपको बता दें कि ये एफआईआर किसानों ने आजम के खिलाफ दर्ज कराई थी। कोर्ट ने कहा कि इन मामलों मेंं आजम की गिरफ्तारी नहीं हो सकती। इलाहाबाद हाईकोर्ट में इस मामले में 24 अक्टॅूबर को अगली सुनवाई होनी है।