(www.arya-tv.com) पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी के मां सीता पर दिए गए विवादित बयान से हिंदू संगठनों में रोष है। मंगलवार को अयोध्या में सरयू नदी के नयाघाट पर भगवा हिंदू क्रांति दल ने सांसद कल्याण बनर्जी का फोटो जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। कल्याण बनर्जी को देशद्रोही और धर्म पर कुठाराघात करने वाला व्यक्ति बताया है। उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की गई।
दिल्ली पहुंचने पर कालिख पोती जाएगी
भगवा हिंदू क्रांति दल के अध्यक्ष अनुराग सिंह ने कहा कि सांसद कल्याण बनर्जी के मां सीता पर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर लोगों में बेहद नाराजगी है। इसलिए संगठन के कार्यकर्ताओं ने नयाघाट पर तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी और सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया है। उनकी लोकसभा सदस्यता समाप्त करने की मांग की गई है। जिस तरीके से कल्याण बनर्जी ने माता सीता के विरुद्ध आपत्तिजनक बयान दिया है, जैसे ही कल्याण बनर्जी दिल्ली पहुंचेगा तो मां जानकी के अपमान का बदला लेने के लिए भगवा हिंदू क्रांति दल कल्याण बनर्जी के मुंह पर कालिख पोतेगा।
सांसद ने क्या कहा था?
दरअसल, सांसद कल्याण बनर्जी का वीडियो सामने आया था। जिसमें वे यह कहते हुए पाए गए कि सीता ने भगवान राम से कहा कि अच्छा हुआ मेरा हरण रावण द्वारा किया गया था न कि उनके चेलों द्वारा, नहीं तो मेरा हश्र भी हाथरस जैसा होता। हाल ही में हाथरस में एक युवती के साथ गैंगरेप किया गया था। उसकी मौत के बाद उसके शव को जबरन जला दिया गया था।