(www.arya-tv.com) त्योहारों के समय में ऑफर और गिफ्ट का झांसा देकर जालसाज आमजन को आसानी से चूना लगा देते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन खरीदारी, बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज, लोन और केवाईसी के नाम पर भी साइबर क्रिमिनल लोगों के बैंक अकाउंट में सेंध लगाते रहते हैं।
वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने आमजन से अपील की है कि त्योहारों के इस सीजन में अतिरिक्त सतर्कता बरतें। किसी भी तरह के झांसे के चक्कर में न आएं।
आमजन के लिए पुलिस कमिश्नर के टिप्स
- वाट्स ऐप या टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से कोई भी लिंक आए तो उस पर कभी क्लिक न करें। बल्कि, ऐसे मैसेज को तत्काल डिलीट कर दें।
- गूगल पर अलग-अलग कंपिनयों / बैंकों के फर्जी हेल्पलाइन / कस्टमर केयर नंबर रहते हैं। उन पर कॉल करने पर जालसाज झांसा देकर स्क्रीन शेयरिंग ऐप डाउनलोड करा कर लिंक भेज कर ओटीपी पूछ कर बैंक खाते संबंधी जानकारी ले लेते हैं। इसके बाद खाते से पैसे निकाल लेते हैं। इसलिए किसी भी कंपनी या बैंक का हेल्पलाइन / कस्टमर केयर नंबर उसके ऑफिसियल वेबसाइट से ही लें।
- वाट्स ऐप या फेसबुक मैसेंजर पर अज्ञात नंबर से लड़की द्वारा चैटिंग की जाती है। उसके बाद वीडियो कॉल की जाती है। कॉल रिसीव करते ही स्क्रीन रिकॉर्डिंग के माध्यम से वीडियो क्लिप बना ली जाती है। फिर उस क्लिप को एडिट कर ब्लैकमेल किया जाता है और वीडियो डिलीट करने के लिए पैसे की मांग की जाती है। इसलिए सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म पर किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती न करें। किसी अनजान नंबर से आ रही वीडियो कॉल को भी रिसीव न करें।
- साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर तत्काल 1930 या फिर वाराणसी कमिश्नरेट के साइबर सेल हेल्पलाइन नंबर 7839856954 पर कॉल करें।