(www.arya-tv.com) माफिया अतीक अहमद के शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता समेत 5 लोगों के खिलाफ प्रॉपर्टी डीलर मो. परवेज ने 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने की रिपोर्ट लिखवाई है। धूमनगंज थाने में लिखवाई रिपोर्ट में चकिया, कसारी मसारी निवासी परवेज ने कहा है कि वह 25 अप्रैल को अपनी बहन के घर गया था। रात आठ बजे आते वक्त रास्ते में अकरम ने अपने भाई आजम, असलम निवासी अहमदपुर और फैजान ने उसे रोककर जान से मारने की धमकी दी। कहा कि अगर 10 लाख रुपए नहीं दोगो तो गोली मार देंगे।
कनपटी पर असलहा सटाया तो जेब में रखे 50 हजार दे दिए
मोहम्मद परवेज ने बताया कि फैजान ने असलहा निकालकर मेरी कनपटी पर सटा दिया। दहशत के चलते मैंने अपनी जेब में रखे 50 हजार रुपए उसे दे दिए। अकरम और फैजान ने इस पर कहा कि 10 लाख 24 घंटे में दे दो नहीं तो जान से मार देंगे। जाते समय आराेपियों ने यह भी कहा कि यह सब तोता भाई के कहने पर हो रहा है। एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच हो रही है।
डर के मारे पुलिस को 71 दिन बाद दी सूचना
भले ही माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत हो चुकी हो, पर उसका और उसके गुर्गों का खौफ अभी भी लोगों में बरकरार है। यही कारण है कि प्रॉपर्टी डीजर परवेज ने धमकी मिलने के 71 दिन बाद धूमनगंज पुलिस को धमकी और रंगदारी मांगने की तहरीर दी है। इससे पहले भी उमेश पाल अपहरण केस 2005 में हुआ था, जबकि अपहरण का केस एक साल बाद 2006 में लिखा गया था। एक और मामले में अतीक के बेटों व गुर्गो पर अगवा कर मारने-पीटने व रंगदारी वसूलने का आरोप लगाने वाले विल्डर मो. मुस्लिम ने भी डर के मारे घटना के कई महीने बाद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।