CTET Result 2024: सीटीईटी जनवरी रिजल्ट को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब होगा जारी

# ## Education

(www.arya-tv.com)   केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) जनवरी 2024 का रिजल्ट जारी कर सकता है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार एलिकेशन नंबर और तारीख का उपयोग कर सकते हैं. यह परीक्षा 21 जनवरी को आयोजित की गई थी.

इससे पहले 18वीं सीटीईटी परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी. अब परीक्षा के रिजल्ट, कट-ऑफ और फाइनल आंसर की जारी की जाएंगी. परीक्षा के लिए कुल 26,93526 उम्मीदवार पंजीकृत थे, जिनमें से लगभग 84 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. कुल पंजीकृत उम्मीदवारों में से 9,58,193 पेपर 1 (कक्षा 1-5) के लिए थे और 17,35,333 पेपर 2 (कक्षा 6 से 8) के लिए शामिल हुए थे.

सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) जनवरी 2024 की मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजीलॉकर के जरिए मिलेगी. बोर्ड ने कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के डिजीलॉकर अकाउंट बनाए जाएंगे और उन्हें CBSE के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त होंगे. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ctet.nic.in/ के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं.

CTET Result 2024 ऐसे करें चेक
सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां लिखा हो.
आवश्यक विवरण दर्ज करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
CTET Result 2024 चेक करें और इसे सेव करें