अटल सेतु से कूदकर महिला डॉक्टर ने की आत्महत्या, पुल बनने के बाद इस तरह की पहली घटना, सामने आई वजह

# ## National

(www.arya-tv.com) मुंबई के भोईवाडा इलाके में रहने वाली 43 साल की किंजल कांतीलाल शहा, सोमवार के दिन अपने घर से कहीं चली गई और परिवार वालों के ढूढने पर जब नहीं मिली तब परिवार ने भोइवाड़ा पुलिस स्टेशन को इस बात की जानकारी दी और पुलिस ने गुमशुदा की शिकायत दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी.

अटल सेतु से कूदकर महिला ने की खुदकुशी
पुलिस को महिला के पिता कांतिलाल शाह ने यह भी बताया की किंजल ने घर पर सुसाइड नोट मिला जिसमे उसने अटल सेतु पर जाने की बात लिखी थी. पुलिस ने जांच करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया तब पता चला की दोपहर के 01:45 बजे परेल के शिंदेवाडी इलाके से टैक्सी पकड़ी और अटल सेतु से करीबन 2:14 बजे समुंद्र में छलांग लगा ली.

सूत्रों ने बताया की किंजल पेशे से डॉक्टर है और पिछले 10 साल से वो डिप्रेशन में थी. एक अधिकारी ने बताया की महिला का शव अब तक नहीं मिला है. नवी मुंबई की न्हावशेवा पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर का बयान भी दर्ज किया है.

इस मामले में पुलिस ने सभी कोस्टल पुलिस को और लोकल मछुवारों को भी इस बात की सूचना दी है. महिला को ढूंढने के लिए बोट कोस्टल विभाग, MT सेक्शन को भी जानकारी दी गई है. महिला का शव अब तक नहीं मिला है.