(www.arya-tv.com) नागरिक सुरक्षा कोर,लखनऊ के चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्रा (राष्ट्रपति पदक से सम्मानित) के द्वारा एक भजन संध्या का सुंदर कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेई कन्वेंशन सेंटर,चौक में विश्व प्रसिद्ध भजन सम्राट चित्र महाराज एवं विचित्र महाराज के द्वारा भजनों की रसवर्षा से मंत्र-मुग्ध करने वाला समां बांधा गया!आनंद ही आनंद रहा!नंद को आनंद भयो,जय कन्हैया लाल की! राधे राधे,जय श्री कृष्णा!इस कार्यक्रम में दिनेश शर्मा पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद, बनवारी लाल कंछल पूर्व राज्यसभा सांसद, संयुक्ता भाटिया की पूर्व नगर प्रमुख इसके साथ साथ हर क्षेत्र से सम्मानित जन विशेष रूप से उपस्थित रहे अखिल भारतीय ब्रह्म समाज से ब्रजेश कुमार मिश्र ब्राह्मण परिवार से कैंट क्षेत्र के अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा उर्फ़ सत्तन शर्मा भी उपस्थित रहे।
