Asia Cup: पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने कहा- इस भारतीय खिलाड़ी का बल्ला चला, तो बाबर एंड कंपनी का जीतना मुश्किल

# ## Game
(www.arya-tv.com)  भारत और पाकिस्तान की टीम 28 अगस्त को एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में भिड़ेंगी। इसके लिए दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं। भारत के जहन में अब भी पिछले साल टी-20 वर्ल्ड में पाकिस्तान से मिली 10 विकेट से हार की यादें ताजा होंगी। अब ऐसे में रोहित शर्मा की टीम एशिया कप में उस हार का बदला लेना चाहेगी। बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए भारत के सभी सीनियर खिलाड़ियों को टीम में चुना है। ज्यादातर खिलाड़ी वही हैं जो पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में खेले थे। ऐसे में भारतीय फैन्स को भी टीम इंडिया से काफी उम्मीदें होंगी।
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने विराट को लेकर अपनी टीम को चेतावनी दी है और उन्हें हल्के में लेने के लिए नहीं कहा है। कनेरिया ने कहा है कि एशिया कप विराट के लिए फॉर्म में वापसी करने का बेहतरीन मौका है और इसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। कनेरिया ने कहा- अगर विराट खुद को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में देखना चाहते हैं तो उन्हें एशिया कप में बड़े स्कोर बनाने होंगे। उन्हें कैसे भी करके परफॉर्म करना होगा।

हालांकि, भारतीय टीम में मौजूद विराट कोहली का फॉर्म जरूर चिंता का विषय रहा है। वह पिछले लगभग तीन साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं। विराट का फॉर्म पिछले काफी समय से चर्चा का विषय रहा है। कई लोग तो टी-20 में उन्हें टीम से बाहर करने की भी मांग कर रहे हैं। वहीं, कई फैन्स अपने इस स्टार बैटर को पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाते देखना चाहते हैं। पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में भी जब पाकिस्तान के खिलाफ सभी भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप हुए थे तो विराट ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।