प्रयागराज में गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई:पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई अशरफ के 12 भूखण्डों को किया गया कुर्क

Prayagraj Zone UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम नगरी में चिन्हित माफियाओं पर कानूनी डंडा फिर से चलना शुरू हो गया है। इस कड़ी में शनिवार को धूमनगंज पुलिस ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई एवं गैंगस्टर पूर्व विधायक खालिद अजीम और मोहम्मद अशरफ की एक दर्जन संपत्ति कुर्क कर ली।

इन भूखंडों की कीमत 10 करोड़ के आसपास आंकी जा रही है। धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी मसारी गांव के अलग-अलग इलाकों में स्थित इन भूखंडों पर शनिवार को नगर मजिस्ट्रेट और पुलिस की टीम ने कुर्की का बोर्ड लगवा दिया। जिसमें बताया गया है कि यह भूखंड 14 दिसंबर 2020 के जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में कुर्क किया गया है।

इस पर अगर कोई कब्जा करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर धूमनगंज अनुपम शर्मा ने बताया कि इन सारी संपत्तियो को वर्ष 2020 में कुर्क करने का आदेश हुआ था। उसी का आज अनुपालन कराया गया है।

कोरोना काल मे ठंडी पड़ी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई फिर शुरू
अतीक अहमद इस समय गुजरात के अहमदाबाद जेल में और उसका भाई खालिद अजीम उर्फ मोहम्मद अशरफ बरेली जेल में बंद है। जनपद में चिह्नित माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई। उनके गिरोह के सक्रिय सदस्यों के खिलाफ भी संपत्ति जब्तीकरण, ध्वस्तीकरण व अन्य कार्रवाई हुई। लेकिन कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद से मामला ठंडा पड़ गया था।

कोरोना का कहर कम होने के बाद से शासन की ओर से माफियाओ के खिलाफ अभियान फिर से शुरू करने का निर्देश दिया गया था। जिसके बाद जिला पुलिस ने अतीक व बच्चा पासी के 22 गुर्गोँ को चिह्नित कर कार्रवाई की शुरुआत कर दी।